डीएनएन कसौली
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सैजल ने कहा कि समाज के व्यापक हित के लिए आपसी सांमजस्य, भाईचारे एवं सांप्रदायिक सौहार्द के साथ-साथ एकता का होना आवश्यक है। डा. सैजल सोलन जिले के कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जंगेशू के मसूलखाना में गुरू रविदास जयन्ती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
डा. राजीव सैजल ने कहा कि भारत को समूचे विश्व में सिद्ध सन्तों एवं तपस्वियों की जन्म भूमि के रूप में जाना जाता है। हमारे सन्त समाज ने न केवल सामाजिक कुरितियों के उन्मूलन के लिए समाज को राह दिखाई अपितु स पूर्ण सृष्टि के कल्याण के लिए दिनचर्या के सूत्र भी निर्धारित किए। उन्होंने कहा कि सन्त रविदास जी भक्तिकाल के अग्रणी सन्त थे। उन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि सन्त समस्त समाज के कल्याण को ध्यान में रखकर ही कार्य करते हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि गुरू रविदास ने आम बोलचाल की भाषा के प्रयोग से जनमानस को सही मार्ग दिखाने का कार्य किया। सन्त रविदास ने विभिन्न धर्मों, स प्रदायों तथा मतों के मध्य मेलजोज एंव भाईचारा बढ़ाने में अतुलनीय योगदान दिया। डा. राजीव सैजल ने कहा कि हमारा देश ल बे समय तक पराधीनता की बेडिय़ों मं जकड़ा रहा तथा गुलामी की दीर्घाावधि ने ही मूल रूप से ऊंच-नीच की पर पराओं को जन्म दिया। उन्होंने कहा कि समाज के वर्गीकरण तथा ऊंच-नीच की भावना को समाप्त करने में विभिन्न सन्तों की शिक्षाएं तथा सन्त वाणी महत्वपूर्ण है।
