-एमडी होटल आर मेडन्स कसौली राज सिंगला ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत
DNN सोलन
सोलन के आंनद विहार स्थित जीनियस ग्लोबल स्कूल का 17वां वार्षिक समारोह रविवार को आयोजित किया गया। समारोह शहर के समीप कोठों स्थित कला मंच ऑडिटोरिम में मनाया गया। समारोह में होटल आर मेडन्स के एमडी राजकुमार सिंगला मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने साल भर में हुई विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे छात्रों को सम्मानित किया। समारोह का आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ छोटे बच्चों के मंच संभालने की दक्षता रहा। स्कूल डायरेक्टर नीति शर्मा के साथ डायरेक्टर राज कौशल, डॉ मनमोहन कौशल, भुवनेश्वरी शर्मा, विपुल शर्मा व पुनीत वर्मा ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि इन बच्चों के हाथ में ही देश का भविष्य है। उन्होंने कहा कि बच्चों में संस्कार देने का दायित्व शिक्षको के साथ अभिभावकों का भी है। उन्होंने छोटे बच्चोँ के आत्म विश्वास की खूब सराहना की। कहा की छोटे बच्चोँ ने बड़े उत्साह के साथ अपनी प्रस्तुतियाँ दी जो काबिले तारीफ हैँ। उन्होंने कहा की स्कूल बिल्कुल सही दिशा में जा रहा हैँ। यहाँ शिक्षित हो रहे बच्चे जीवन में आगे बढ़ने के लिए जितने मानसिक रूप से तैयार हो रहे है उतने ही शारीरिक, बौद्धिक, मानसिक और व्यवहारिक तौर पर भी। स्कूल की ये खूबी बताती है की स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे जीवन में किस तरह ऊँचाइयों पर पहुँच देश प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने स्कूल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। भारत एक खोज थीम पर आधारित इस समारोह में प्री-नर्सरी से लेकर सीनियर सभी बच्चों ने भाग लिया। इसमें एक घंटे के स्किट में बच्चों ने मोहन जो दाड़ों से लेकर इसरो तक भारत का सफर खूबसूरती के साथ पेश किया। सबसे पहले मोहन जो दारो, शिव तांडव (शंख नाद ), अखंड भारत की प्रस्तुति ने समा बांधा।इसके बाद बच्चों ने अशोका, बुद्धा, शिवाजी, अहल्या, अकबर व बीआर अम्बेडकर के किरदार निभाए। यही नहीं ज़ब आर्मी, इंडिपेंडेंस डे, और इसरो तक भारत का सफर ज़ब पेश किया तो ऑडिटोरियम तालियों से गूँज उठा। समारोह में बच्चों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को मोमेंटो सहित सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। छोटे बच्चों न एंकरिंग का बीड़ा उठाया है। वहीं स्कूल की साल भर की गतिविधियों की रिपोर्ट भी स्कूली बच्चों ने पढ़ी। इस दौरान स्कूल ने सामाजिक कार्य करने व स्कूल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली विभूतियों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर कोटला पंचायत के प्रधान दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे