Dnewsnetwork हमीरपुर, 2 दिसंबर:
हिमाचल प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता और सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अब पूरी तरह हताशा और निराशा में डूबी हुई है। हालात यह हैं कि सरकार चलाने वालों के पास न तो राजनीतिक शक्ति बची है और न ही जनता का भरोसा। ऐसे में वे सत्ता बचाने के लिए घटिया तरीकों का सहारा ले रहे हैं।
आज यहां जारी एक बयान में राजेंद्र राणा ने कहा कि जब किसी सेनापति के बाजुओं में दम न बचे और उसकी सेना बिखरने लगे तो वह भाड़े के टट्टू खरीदकर जंग जीतने की कोशिश करता है—हिमाचल में आज यही नजारा देखने को मिल रहा है। सरकार जनता के टैक्स का पैसा फर्जी सोशल मीडिया पेज चलाने और राजनीतिक विरोधियों पर हमले करने में बर्बाद कर रही है। नतीजा यह है कि सरकार के इरादों और नीतियों पर जनता खुलकर सवाल उठा रही है।
उन्होंने कहा कि भाड़े के फर्जी पेज, फर्जी नैरेटिव और पुलिस का दुरुपयोग—यह सब सरकार के मुखिया की बीमार मानसिकता, हताशा, घोटालों को छिपाने की कोशिश और कुर्सी बचाने की छटपटाहट को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि असली मुद्दों से भागने और विपक्ष को दुश्मन समझकर निशाना साधने की यह राजनीति जनता के बीच सरकार को हास्य का पात्र बना रही है।
राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल की जनता सब देख रही है और समय आने पर जनता ऐसे हथकंडों का जवाब देगी। उन्होंने चेतावनी दी कि टैक्स का दुरुपयोग कर फर्जी प्रचार करने वालों को कानून और जनता दोनों के सामने जवाब देना पड़ेगा।














