भाजपा सभी जिलों से राशन की किटें एकत्र करेगी और 48 घंटे में 5000 राशन किटें प्रभावित क्षेत्रों को भेजेंगी: बिंदल

Others Politics Sirmaur
Dnewsnetwork
शिमला, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ राजीव बिन्दल ने कहा कि जिला मण्डी के अनेक स्थानो में भारी बरसात के कारण जो नुकसान हुआ है, जान-माल की हानि हुई है, बहुत ही कष्ट दायक है। भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश के अंदर इस विषय को लेकर बहुत चिंतित है।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि सिराज विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक जान-माल, सड़कों, पानी, बिजली का नुकसान हुआ है। करसोग, नाचन और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में अनेक परिवारों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। उन्होनें कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी सभी जिलों से राशन की किटें एकत्र करेगी और हम आशा करते हैं कि अगले 48 घंटे में 5000 राशन किटें जिसमें 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 1 किलो नमक, 1 लीटर तेल, 2 किलो दाल, मसाले, मोमबती इत्यादि की एक पूरी किट बनाकर एक परिवार को ये राशन दिया जाए ऐसी एक हजार किटें अगले 48 घंटो में मण्डी पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि आज शाम से गाडि़यां निकलनी शुरू हो जाएगी।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि सिराज में, नाचन में, करसोग में कल भाजपा के नेतागण अलग-अलग स्थानों का दौरा करेंगे और इस त्रासदी के समय समाज के साथ पूरा हिमाचल कैसे साथ खड़ा हो सके उसके बारे में आंकलन करेंगे। उन्होनें कहा कि जहां पर त्रासदी हुई है, ये हमारे अपने परिवार हैं और पूरा हिमाचल इस त्रासदी के समय में इन प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है ऐसा हम विश्वास देते हैं।

News Archives

Latest News