भरमौर हेलीपैड़ में 1 मई को  आयोजित होगा जनमंच कार्यक्रम 

Chamba Himachal News Others
DNN चंबा
28 अप्रैल उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि  ज़िला का  26 वां जनमंच कार्यक्रम  भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत   हेलीपैड़ में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री   राकेश पठानिया करेंगे  ।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम 1 मई (रविवार)  को  हेलीपैड़ में आयोजित   होगा ।
जनमंच कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र भरमौर के तहत 12 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है । इनमें ग्राम पंचायत भरमौर, संचुई, प्रंघाला, हडसर, चोभिया, घरेड,पूलन, खणी, कुठेहड, दुर्गेठी, गरोला एवं ग्रीमा  शामिल हैं ।
इस दौरान विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ ,स्वास्थ्य शिविर और विभिन्न तरह के प्रमाण पत्र भी बनाए जाएंगे। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वे इस जनमंच कार्यक्रम का भरपूर फायदा उठाएं।

News Archives

Latest News