भरमौर से अब तक सुरक्षित निकाले गए 15000 के करीब श्रद्धालु

Chamba Others Politics

Dnewsnetwork

चंबा, 4 सितंबर। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भरमौर से चंबा तक निशुल्क हवाई सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि चंबा और भरमौर के बीच लगातार भारी वर्षा से सड़क संपर्क प्रभावित होने के कारण श्रद्धालुओं को सड़क मार्ग से लौटने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए यह व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि  राजस एयरोस्पोर्ट्स तथा हिमालयन हेली सर्विसेज की सेवाएं श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाई जा रही हैं। श्रद्धालुओं को भरमौर से चंबा तक निःशुल्क हेलीकॉप्टर सुविधा प्रदान की  जा रही हैं।
उपायुक्त ने बताया कि पिछले कल बुधवार को लगभग  85  श्रद्धालुओं को 16  हेलीकॉप्टर फ्लाइट से चंबा लाया।  उन्होंने बताया कि आज वीरवार को भी श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर के माध्यम से भरमौर से लाने की प्रक्रिया जारी रही तथा  शाम 4  बजे तक  29   श्रद्धालुओं  को चबा लाया गया। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर सेवाओं के लिए बीमार, घायल  तथा वरिष्ठ नागरिक श्रद्धालुओं को  प्राथमिकता के आधार पर हवाई सेवा प्रदान की जा रही है। मुकेश रेपसवाल ने यह भी बताया कि ज़िला  प्रशासन द्वारा अब तक लगभग 15000 के करीब श्रद्धालुओं को भरमौर से सुरक्षित निकाला जा चुका है। उन्होंने बताया कि भरमौर से  आने वाले 7000  के करीब श्रद्धालुओं को  कलसुंई व चंबा से पठानकोट, नूरपुर, भदरवाह तक  निशुल्क  परिवहन सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। उपायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और  विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी  लगातार समन्वय कर आवश्यक कदम उठा रहे हैं।

News Archives

Latest News