भरमौर व मणिमहेश में फंसे यात्रियों की सुरक्षा बलों और हेलीकॉप्टर भेज कर मदद करे- जनकराज

Chamba Others Politics Shimla

Dnewsnetwork

हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते भारी नुकसान देखने को मिल रहा है चंबा (Chamba) जिला में अभी पिछले दो दिनों से लगातार बारिश के चलते सड़क संपर्क मार्ग दूरसंचार सेवा पूरी तरह से ठप्प हो गईं। खासकर मणिमहेश में हजारों यात्रियों के फंसे होने की सूचना है वही इस मामले को लेकर भरमौर के विधायक डॉक्टर जनक राज (Janak Raj) ने भी सरकार के समक्ष उठाया है और तुरंत प्रभाव से सुरक्षा बलों को भेजने के साथ ही हेलीकॉप्टर के माध्यम से नुकसान का आकलन और फंसे हुए लोगों तक सहायता पहुंचाने की मांग उठाई है।
भरमौर के विधायक डॉक्टर जनक राज ने कहा कि बीते चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है और तीन दिन से भरमौर और चंबा क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है जिसके चलते सड़क संपर्क मार्ग भी अवरोध हो गए हैं और दूरसंचार सेवा भी दो दिन ठप्प हैं और किसी से संपर्क नहीं हो रहा है । चंबा डीसी और भरमौर के प्रशासन से भी कोई भी संपर्क नहीं हो पा रहा है कि कितना नुकसान हुआ है और कितने लोग फंसे हुए हैं ।इस समय मणिमहेश की यात्रा चली है जहां पर लाखों लोग हर साल जाते हैं। इसको लेकर प्रदेश सरकार से आज सदन में मांग की है कि तुरंत प्रभाव से वहां पर सुरक्षा बलों को भेजा जाए और हेलीकॉप्टर भेज कर कहां कितना नुकसान हुआ है उसकी जानकारी ली जाए और जो लोग घायल हुए हैं उनका वहां से रेस्क्यू किया जाए मणिमहेश यात्रा पर भी काफी लोग हैं । वहां पर उनके खाने और रहने की व्यवस्था है इसकी भी अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल रही है। इसको लेकर प्रधान सचिव को पत्र भी लिखा और विधानसभा के अंदर भी इस मामले को उठाया गया है ताकि जो ल स्थानीय लोग और यात्री फंसे हैं उनके लिए सहायता राशि तुरंत प्रभाव से पहुंचाई जा सके।

News Archives

Latest News