भटोग में एक दिवसीय वृद्वजन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Himachal News Mandi Others

DNN मंडी

18 नवम्बर । ग्राम पंचायत टांडू के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र भटोग में आज एक दिवसीय वृद्वजन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लोगों का टीकाकरण, सुगर व बीपी परीक्षण भी किए गए तथा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गयी । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 देवेन्द्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मण्डी ने की ।
इस अवसर पर डॉ0 देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र (युएन) के अनुसार विश्व की 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की जनसंख्या वर्ष 2050 तक डेढ मिलियन से अधिक हो जायेगी । इसलिए हमें वृद्वजनों को सामाजिक देखभाल और स्वास्थ्य प्रावधानों की आवश्यकतानुसार जागरूक करना है । बुुजुर्गों के सामने आने वाली चुनैतियों के बारे में जागरुकता पैदा करना है। उन्होंने बताया कि कोविड काल में भी बुजुर्ग लोगों को प्राथमिकता के आधार पर देखभाल की गयी और टीकाकरण में भी इन्हें प्राथमिकता दी गई है।
इस अवसर पर  डॉ0 दिनेश ठाकुर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी मण्डी ने बताया कि जैसे-जैसे उमर बढती है शरीर में इम्यून सिस्टम भी कमजोर होने लगता है और इसी बजह से बढती उमर में बीमारियां घेर लेती है।शारीरिक स्थिति का बिगडना जैसे रीढ की अडडी का मुडना, घुटनों और जोडों में दर्द, पेशाब की समस्या, आंखों की रोशनी कम होना और सुनने की समस्या ज्यादा होना आदि है।  बृद्ध व्यक्तियों को सम्मान जनक जीवन जीने और सहारे की आवश्यकता होती है। इसलिए परिवार में राय मश्विरा अगर हमारे घर के बुजुर्ग मां-बाप से किया जाए तो उन्हें अपार खुशी मिलती है। उनकी देखभाल के लिए उनके स्वास्थ्य का ध्यान भी रखना चाहिए। कहते हैं कि बुढापा पचपन की तरह होता है। जैसे छोटे बच्चे का ध्यान रखा जाता है वैसे ही उनका भी रखना चाहिए।
इस अवसर पर आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र भटोग के चिकित्सा अधिकारी  डा0 सचिन शर्मा ने बताया कि उम्र बढने के साथ-साथ उनके खानपान में पोशक तत्वों का होना जरुरी है । उन्होंने बताया कि आयुश्मान भारत, हिमकेयर, सहारा योजना, आंखों के ऑप्रेशन ( मोतियाबिंद) तथा चिकित्सा सहायता कोश व स्वास्थ्य बीमा योजना, मुस्कान योजना तथा वृद्ध व्यक्ति को ईलाज के लिए प्राथमिकता के आधार पर उनका चैकअप किया जाता है। कार्यक्रम में सोहन लाल, स्वास्थ्य शिक्षक मण्डी व ग्राम पंचायत प्रधान सुभम शर्मा ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तूत किए।इस अवसर पर 10  लोगों का कोविड-19 के लिए टीकाकरण किया गया तथा 75  लोगों की शुगर टैस्ट व वीपी जांच भी कार्यक्रम में की गई। इस अवसर पर जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी पूर्ण चंद, उप स्वास्थ्य केन्द्र टांडू की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पार्वती के अलावा अन्य गणमान्य लोगा भी उपस्थित रहे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *