भंगरोटू में चालकों को किया जागरूक

Himachal News Mandi Others

DNN मंड

17 जून। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मण्डी कृष्ण चंद की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा की बैठक ट्रक यूनियन भंगरोटू के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें ट्रक यूनियन के प्रधान, परिचालक व चालक एवं टैक्सी यूनियन के प्रधान व अन्य टैक्सी प्रचालकों व चालकों को सड़क सुरक्षा के दिशा निर्देश  व नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी  कृष्ण चंद द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई और सभी प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के सड़क चिन्हों, सड़क सुरक्षा नियमों, सड़क सुरक्षा संम्बंधित सावधानियां एवं उपाय, सड़क सुरक्षा हेतु वाहनों का उचित रखरखाव एवं ईंधन की बचत हेतु, निर्धारित गति सीमा में गाडी को चलाने बारे, सडक दुर्घटना में घायल लोगों की मदद, नेक व्यक्ति बनने बारे सम्बंधित जानकारी, नशा करके गाड़ी न चलाने बारे सीट बेल्ट लगाने, गति सीमा के अंदर गाड़ी चलाने बारे, लाल की पार न करने बारे, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने बारे हेलमेट पहनने इत्यादि बारे में जागरूक किया।
इसमें लगभग 30 वाहन चालकों ने भाग लिया।

News Archives

Latest News