DNN मनाली (रेनुका गोस्वमी)
जिला कुल्लू के बजौरा में व्यास नदी में राफ्ट पलटने से महाराष्ट्र की पर्यटक की मौत मौत हो गई। lजिला कुल्लू के बजौरा में व्यास नदी में राफ्ट पलटने से महाराष्ट्र की पर्यटक की मौत मौत हो गई। हादसा दोपहर 12 बजे के करीब हुआ। स्थानीय लोगों ने पर्यटकों को बाहर निकाला, लेकिन महिला (32) साराजगे कुछ दूर बह गई, जिसे रेस्क्यू करने में वक्त लग गया। महिला को रेस्क्यू कर तुरंत कुल्लू अस्पताल लाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है महाराष्ट्र से परिवार घूमने आया था। परिवार के पांच सदस्य राफ्ट में सवार थे, बजौरा के पास अचानक लहरों में राफ़ट पलटने से सवार पानी में गिर गए। इनमें एक बच्चा भी था, जिसे सुरक्षित बचा लिया गया है। बीते दिनों भी कुल्लू के नजदीक नदी में राफ़ट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दौरान भी पर्यटक पानी में गिर गए थे, लेकिन वे तैरना जानते थे व तुरंत किनारे पर आ गए।