DNN सोलन
सोलन से करीब 15 किलोमीटर दूर चामत-भड़ेच पंचायत स्थित विजेश्वर महादेव व देव दयारश मंदिर सेवा समिति द्वारा दयारशघाट में 10 व 11 फरवरी को सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया जाएगा। इसमें 100 से अधिक बच्चे एकसाथ गुरु से गुरुमंत्र लेंगे और इसके साथ ही वह ब्रह्मचर्य के पालन का प्रण लेंगे। इस दौरान इन बच्चों को नित्य संध्या वंदन व नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।
बता दें कि विजेश्वर महादेव व देव दयारश मंदिर सेवा समिति द्वारा पहले भी कई बार इस तरह के सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया जा चुका है। इसमें दूर दूर के क्षेत्रों के सैकड़ों बच्चों को यज्ञोपवीत धारण करवाए गए हैं व उन्हें सनातन धर्म की शिक्षा दी जाती है। इस बार इस आयोजन में भागवत प्रवक्ता जितेंद्र शास्त्री जी बच्चों को गुरुमंत्र देंगे। इस आयोजन के यज्ञाचार्य मोक्षधर भारद्वाज होंगे व अन्य कई विद्वान इस धार्मिक आयोजन को संपन्न करवाएंगे।
सेवा समिति के अध्यक्ष गणेश दत्त शर्मा ने बताया कि इससे पहले आयोजित किए गए यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम में दूर-दूर के क्षेत्रों से 120 बच्चों ने भाग लिया था। इस बार भी इस कार्यक्रम में बच्चों की सं या इससे अधिक होने की उ मीद है। यज्ञोपवीत धारण करवाने के इच्छुक अभिभावक इसके लिए 8 फरवरी तक उनसे संपर्क कर नाम दर्ज करवा सकते हैं।
