DNN बिलासपुर
1 अप्रैल। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उदेश्य से आयुष्मान भारत के तहत 89 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर जिला बिलासपुर में कार्य कर रहे हैं, जिनमें 38 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व 51 स्वास्थ्य उप केन्द्रों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनाया गया है। हेल्थ एंड वैलनेस केन्द्र (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों) में डाॅक्टरों की तैनाती होती है और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर ( स्वास्थ्य उप केन्द्रों) में कम्युनिटी हेल्थ आॅफिसर की तैनाती की गई है । इन सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों में टेली-परामर्श के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैे। कम्युनिटी हेल्थ आॅफिसर टेली-परामर्श के माध्यम से स्वास्थ्य उप केन्द्रों से नजदीकी हेल्थ एंड वैलनेस केन्द्र (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र) के डाॅक्टर या फिर श्री लाल बहादुर षास्त्री मेडिकल काॅलेज नेरचैक जिला मंडी में जिस रोग से मरीज ग्रसित है उसके स्पेशलिस्ट डाॅक्टर को टेली- परामर्श के माध्यम से उस मरीज को बैठे-बैठे ही उपचार उपलब्ध करवाया जाता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ प्रकाश दरोच ने बताया कि हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर (प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्रों) में मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, किशोर स्वास्थ्य, डायबिटीज, ब्लड पे्रशर, संचारी रोग प्रबंधन एवं उपचार, गैर संचारी रोग प्रबंधन एवं उपचार एवं परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर (उप स्वास्थ्य केन्द्रों) में मुख्य रुप से दो तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, इसमें टीकाकरण और मातृत्व स्वास्थ्य की जांच और इलाज सम्मिलित है। इसके अलावा ब्लड पे्रशर व शुगर आदि की जांच भी की जाती हैं।