बेटी बचाओ सृष्टि सजाओ तथा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल में

Himachal News Kullu Others
DNN मनाली
21 सितंबर। पर्यटन नगरी मनाली में  बेटियां फाउंडेशन मनाली तथा एडी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट द्वारा आयोजित बेटियां बचाओ सृष्टि सजाओ कार्यक्रम का आयोजन डीएवी स्कूल मनाली के प्रांगण में किया इस कार्यक्रम के अंतर्गत  गोविंद ठाकुर शिक्षा मंत्री भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री अतिथि के रुप में उपस्थित रहे उनके साथ डीएवी सीएनसी के सचिव रविंद्र तलवार उनकी धर्मपत्नी ललिता तलवार डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली के प्रबंधक मोहित डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली मॉल के प्रधानाचार्य अंशु सूद बेटियां फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा ज्योत्स्ना जैन तथा बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य आर एस राणा ने आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया बेटियां फाउंडेशन संस्था की ओर से सभी  कोरोना योद्धाओं तथा विद्यालयों के महत्व छात्र छात्राओं को माननीय गोविंद सिंह ठाकुर द्वारा सम्मानित किया उन्होंने सभी कोरोना योद्धाओं को कोरोना काल में उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए तथा मेधावी छात्रों को उनकी सभी सफलता के लिए बधाई दी डीएवी स्कूल के अध्यापक अध्यापिका ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम गायन तथा नृत्य प्रस्तुत किए मुख्य अतिथि गोविंद सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि नहीं शिक्षा प्रणाली आरंभ डीएवी से ही प्रारंभ करेंगे क्योंकि डी ए वी स्कूल में पहले से ही नई शिक्षा नीति 50% लागू की है इसी के साथ सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अपने संबोधन में बेटियों की महत्ता तथा नारी सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए सभी को संदेश दिया कि बेटियों के बिना संसार अधूरा है।शिक्षा मंत्री गोविद ठाकुर ने कहा कि डीएवी स्कूल मनाली में पढ़ाई के साथ खेल कूद की भी बेहतर व्यवस्था है। यह बात उन्होंने डीएवी पब्लिक स्कूल रांगड़ी में चिकित्सा जांच कक्ष का शुभारंभ करने के बाद कही। इस दौरान मंत्री ने एडी हाइड्रो प्रोजेक्ट प्रीणी की ओर से स्कूल को भेंट की गई सेनेटरी नेपकिन वेंडिग मशीन का भी उद्घाटन किया।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *