बेचने की फिराक में थे खाल, पकड़े गए

Baddi + Doon Crime

डीएनएन बददी
सोलन जिला की बददी पुलिस ने 2 लोगों को बाघ की खाल व अंगों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस खाल को लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी बद्दी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को बददी बस अड्डे पर घूम रहे 2 लोगों को शक के आधार पर रोका और उनसे पूछताछ की। तलाशी लेने पर उनके पास से तेंदूए की खाल व अन्य अंग बरामद किए है। आरोपियों की पहचान राम पाल व राजु निवासी पंजौर हरियाणा के तौर पर हुई है। मामले की जांच जारी है।

News Archives

Latest News