DNN सोलन
4 अप्रैल । हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर में अपनी बीबी की तलाश में आए एक व्यक्ति का शव सड़क किनारे मिला है। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। यह व्यक्ति मूल तौर पर नेपाल का रहने वाला था और पिछले काफी समय से हिमाचल के रोहडू में रह रहा था। इसकी पहचान राकेश थापा के तौर पर हुई है। एएस वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि राकेश का शव न्यू सर्किट हाउस के पास मिला है। वह कुछ दिनों पहले ही यहां पर अपनी पत्नि की तलाश में सोलन आया था। जांच में पुलिस ने पाया कि यह व्यक्ति शराब पीने का आदी था। नशे में होने के कारण वह सड़क किनारे गिर गया और ठंड के कारण उसकी मौत हो गई। उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।