DNN बद्दी
26 मार्च डयूरॉटोन बीबीएन क्रिकेट लीग सीजन-4 के क्वालिफाई मैच में बीबीएन मैसेंजर ने वॉयस ऑफ बद्दी को एक रोचक मुकाबले में हराकर सैमीफाईनल में प्रवेश किया। निर्धारित 10 ओवर में बीबीएन मैसेंजर की टीम ने 111 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉयस ऑफ बद्दी 101 रन ही बना पाई। प्रतियोगिता में मीडिया की 2 टीमें खेल रही हैं जिसमें शनिवार को रोचक मुकाबले में मीडिया की एक टीम प्रतियोगिता के बाहर हो गई।
वहीं शनिवार को हुए अन्य मुकाबलों में बीबीएनआईए लॉयनस ने पैंथर वटालियन को शिकस्त दी। वहीं लघु उद्योग भारती की टीम एलयूवी सुपर फाईटर ने ताबड़तोड़ बल्लेवाजी करते हुए 10 ओवर में 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा करके रिकार्ड बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लॉयन डियर डैवलस की टीम 89 रन की बना पाई। वहीं प्रशासन की टीम नालागढ़ किंगस ने भी एचडीएमए टाईगर को हराकर सैमीफाईनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मेला राम चंदेल व ईएसआईसी से रिटायर्ड उप-निदेशक देवव्रत यादव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और टीमों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान दून भाजपा मंडल अध्यक्ष बलबीर ठाकुर ने सैमीफाईनल मैचों में छक्के लगाने वाले खिलाडिय़ों को नकद ईनाम देने की भी घोषणा की। इस दौरान प्रतियोगिता के चेयरमैन मुकेश जैन, मेला राम चंदेल, देवव्रत यादव, राजेंद्र गुलेरिया, सतीश सिंगला समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
कैप्शन: 26 बद्दी 2 : बीबीएन क्रिकेट लीग के सैमीफाईनल में प्रवेश करने वाली टीम बीबीएन मैसेंजर विजय चिन्ह बनाती हुई।