बीबीएन के ओम शर्मा को बेस्ट मोटिवेटर अवार्ड

Baddi + Doon Others Solan

DNN बद्दी
प्रदेश की सबसे बड़ी हाऊसिंग सोसायटी दी शिवालिक कॉपोरेटिव हाऊस बिल्डिंग सोसायटी लिमिटेड ने बीबीएन के पत्रकार ओम शर्मा को बेस्ट मोटिवेटर के अवार्ड से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें सोसायटी के मकान धारकों व सैंकड़ों लोगों के हित में समस्याएं उठाने व उनके निवारण के लिए सोसायटी को प्रेरित करने के लिए दिया गया।
शिवालिक सोसायटी के प्रधान अच्छर पाल कौशल ने कहा के ओम शर्मा लंबे समय से सोसायटी की समस्याओं को सरकार, प्रशासन व सोसायटी प्रबंधन के समक्ष उठा रहे हैं। उनमें से कई समस्याओं का निवारण भी हुआ है। उन्होंने कहा के सोसायटी की सिक्योरिटी, लोगों की सुरक्षा, पार्कों व सड़कों के अलावा मकान धारकों की प्रशासन व भू विभाग से जुड़ी समस्याओं को उन्होंने अपनी कमल के माध्यम से जोरदार तरीके से हमेशा उठाया। जिससे प्रशासन व सोसायटी प्रबंधन ने लोगों से जुड़ी समस्याओं को हल करने में कदम उठाये। शिवालिक नगर के विकास में उनके प्रयास हमेशा सराहनीय रहे हैं और ओम शर्मा ने सोसायटी प्रबंधन को मोटिवेट सैंकड़ों लोगों के हित में काम किया।
ओम शर्मा को बेस्ट मोटिवेटर की ट्रॉफी सोसायटी के वार्षिक सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे दून विधायक राम कुमार चौधरी ने प्रदान किया। विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा के बीबीएन में पत्रकारिता के क्षेत्र में ओम शर्मा पिछले 16 साल से सक्रिय हैं। उन्होनें हमेशा लीक से हटकर खनन माफिया, शराब, नशा व चिट्टा माफिया, कबाड़ माफिया, इंडस्ट्री प्रदूषण, पर्यावरण की रक्षा, मजदूरों के हितों की रक्षा समेत समाज व लोगों की भलाई के लिए आवाज बुलंद रखी है। सोसायटी ही नहीं बीबीएन के हित में उनकी कलम बेख़ौफ़ चलती है।

News Archives

Latest News