बीटी के 32 पदों के लिए 8, 9 फरवरी को होगी भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की काउंसलिंग

Himachal News Kangra Others
DNN धर्मशाला
30 जनवरी। उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा मोहिंद्र कुमार ने आज यहां बताया कि भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए जेबीटी के 32 पदों तथा स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित के एक पद को बैच आधार पर भरने के लिए 8 व 9 फरवरी, 2024 को धर्मशाला में काउंसलिंग निर्धारित की गई है। काउंसलिंग नर्सरी मिडल स्कूल धर्मशाला में की जाएगी, जिसमें 8 फरवरी को जिला कांगड़ा से संबंध रखने वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं और अन्य जिलों के अभ्यर्थियों के लिए 9 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई है। इस चयन प्रक्रिया में केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिनका नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज है तथा आर एंड पी नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करते हैं।
इन श्रेणियों की होगी काउंसलिंग
उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में सामान्य वर्ग की 21, अन्य पिछड़ा वर्ग की तीन, अनुसूचित जाति की सात तथा अनुसूचित जनजाति के एक पद को भरने के लिए काउंसलिंग की जाएगी। वहीं स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित का एक पद अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है।
वेबसाइट पर उपलब्ध होगा आवेदन फार्म व अन्य जानकारी
मोहिंद्र कुमार ने बताया कि उक्त पदों के लिए आवेदन प्रपत्र, आर एंड  पी नियमों की कॉपी, आवश्यक दस्तावेजों और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी कार्यालय की वेबसाइट www.ddeekangra.in पर उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रार्थी कार्यालय की वेबसाइट से बायोडाटा फार्म डाउनलोड कर उसे काउंसलिंग वाले दिन साथ लेकर आएं। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01892223155 पर किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है।

News Archives

Latest News