DNN सोलन
वाल्मीकि सुधार समिति द्वारा सोलन में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन श्री प्रेम चंद मट्टू की अध्यक्षता में वाल्मीकि मंदिर, सोलन में किया गया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने डॉ. अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तरसेम भारती, वार्ड-6 की पार्षद रेखा सहनी, लायंस क्लब सोलन वैली के अध्यक्ष विनीत राय सूद, समाजसेवी कीर्ति सूद, समाजसेवी मनोज गुप्ता, वाल्मीकि वर्ग सुधार समिति के अध्यक्ष प्रेम चंद मट्टू, बदल नाहर तथा समिति के अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को रेखांकित किया।
समारोह के दौरान वाल्मीकि समाज की एकता, जागरूकता को लेकर भी विचार साझा किए गए। वक्ताओं ने समाज के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि डॉ. अंबेडकर की सोच आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी उनके समय में थी