बिलासपुर में विधानसभा चुनावों के लिए आचार संहिता अनुपालना के लिए स्टैंडिंग कमेटी का गठन

Bilaspur Himachal News Others

DNN बिलासपुर

24 अगस्त– आगामी महीनों में विधानसभा चुनावों के मध्यनजर आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए स्टैंडिंग कमेटी का गठन किया गया है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त बिलासपुर की ओर से कार्यालय आदेश जारी किए गए हैं। कमेटी यह सुनिश्चित करेगी कि सभी राजनीतिक दल, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी आचार संहिता का पालन करें। कमेटी चुनावों की घोषणा के साथ ही प्रभावी मानी जाएगी। चुनावों की घोषणा के तुरंत पश्चात कमेटी की पहली बैठक का आयोजन किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी/उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय कमेटी के अध्यक्ष होंगे। जबकि  अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर अनुराग चंद्र शर्मा इस कमेटी के संयोजक हो इसके अतिरिक्त सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के सदस्य इस कमेटी में सदस्य होंगे।

News Archives

Latest News