बिना लाइसेंस के चल रहा क्लीनिक सील

Crime Nalagarh Others Solan

Dnewsnetwork

बद्दी पुलिस की एआई सैल व ड्रग इंस्पेक्टर अर्की की संयुक्त टीम ने नालागढ के अंतर्गत गलोट बाज़ार में अवैध रूप से चल रहे एक क्लीनिक पर छापेमारी की गई। एसपी विनोद धीमान ने बताया कि यह क्लीनिक घनश्याम निवासी द्वारा बिना नाम और बिना किसी वैध लाइसेंस के चलाया जा रहा था। इस संबंध में ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और अवैध क्लीनिक को बंद करवाया गया ।

News Archives

Latest News