बिजली का बिल जमा नहीं करवाने वाले 319 उपभोक्ताओं के कटेंगे कनेक्शन 

Crime Himachal News Others
DNN चंबा
16 मार्च। विद्युत उप मंडल चंबा नंबर -2 के सहायक अभियंता अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपमंडल के अंतर्गत बिजली के बिल का भुगतान नहीं करने वाले 319 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन अस्थाई रूप से काटने के आदेश जारी किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जारी किए गए आदेश के अनुसार
 अनुभाग खजियार के 71, चनेड़ के 65, सरोल के 113, मरेडी के 23 तथा साहू के 47 विद्युत उपभोक्ता शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि विद्युत उप मंडल चंबा नंबर -2 के तहत 319 उपभोक्ताओं ने अपने बिजली के बिल को जमा नहीं करवाया है, जिसकी कुल धनराशि 5 लाख 50 हजार 332 रुपये है।
उन्होंने यह भी बताया कि दोबारा कनेक्शन जोड़ने के लिए उपभोक्ता को बिजली के बिल की संपूर्ण राशि के साथ 250 रुपये की अतिरिक्त धनराशि भी जमा करवानी पड़ेगी ।

News Archives

Latest News