बाहरा विश्वविद्यालय रैगिंग मामले में होस्टल वार्डन के खिलाफ भी मामला दर्ज

Crime National/International Solan

DNN सोलन, 27 सितंबर :

कुछ समय पहले बाहरा विश्वविद्यालय वाकनाघाट में सामने आए रैगिंग के मामले में पुलिस ने होस्टल वार्डन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। जांच में पुलिस ने इस घटना में होस्टल वार्डन की लापरवाही भी पाई है।

एसपी गौरव सिहं ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बाहरा यूनिवर्सिटी रैगिंग मामले में पुलिस पहले इस मामले में संलिप्त 5 आरोपी छात्रों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि हॉस्टल में अनुशासन बनाए रखने के लिए जो गाइड लाइन है, उनका बाहरा यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा था।

जिसमें हॉस्टल के वार्डन की जिम्मेवारियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पाया कि हॉस्टल वार्डन पूर्ण चंद द्वारा लापरवाही बरतने के कारण ही यह घटना घटित हुई क्योंकि वारदात वाले दिन हास्टल नंबर 1 में हॉस्टल वार्डन पूर्ण चंद की ड्यूटी थी। जिसने वहां रहने वाले छात्रों की गतिविधियों पर नज़र नहीं रखी और अपने कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरती। जिस पर आरोपी होस्टल वार्डन पूर्ण चन्द निवासी सोलन के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाई कर पाबंद किया गया है । मामले में जांच जारी है।

News Archives

Latest News