बांग्लादेश के युवक ने हिमाचल में फंदा लगाकर की आत्महत्या

Hamirpur Himachal News Others

DNN हमीरपुर

22 फरवरी। हमीरपुर में बांग्लादेश मूल के 27 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह युवक अपनी पत्नी और 5 वर्षीय बच्ची के साथ यहां पर गैरकानूनी तरीके से रह रहा था। जांच में मृतक युवक और उसके पत्नी तथा बेटी का आधार कार्ड भी फर्जी ही पाया गया है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों पर भी सवाल उठ रहे हैं कि किस तरह से बांग्लादेश निवासी एक व्यक्ति हमीरपुर में रह रहा था। स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले 3 साल से वह नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 3 में किराए के कमरे में परिवार सहित रह रहा था। सोमवार रात को पति पत्नी में कहासुनी हुई और जिसके चलते उसने फंदा लगा दिया। मामले में सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान शोबनन के रूप में हुई है। किराए के कमरे में पुलिस को मिले दस्तावेजों से यह पुष्टि हुई है हालांकि यह दस्तावेज सही है या फिर फर्जी यह जांच का विषय है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे में मिले सभी दस्तावेजों को भी कब्जे में ले लिया है मृतक की पत्नी और 5 वर्षीय बेटी को भी सदर थाना हमीरपुर में ले जाया गया है। इस मामले में प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाले खुलासे जरूर हुए हैं लेकिन पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को अभी तैयार नहीं है। मामला दूसरे देश के निवासी से जुड़ा हुआ है ऐसे में पुलिस छानबीन कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहती हैं। सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ निर्मल सिंह ने कहा कि इस मामले में पुलिस फिलहाल जांच कर रहे हैं। सभी रिकॉर्ड कब्जे में लिया गया है। व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है।

News Archives

Latest News