बहुतकनीकी संस्थानों में अंतिम स्पॉट राउंड 29 अगस्त को

Himachal News Mandi Others

DNN मंडी

25 अगस्त। हिमाचल प्रदेश में राजकीय व निजी बहुतकनीकी संस्थानों तथा डी फार्मेसी संस्थानों में  2023-24 सत्र के लिए प्रथम वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स, द्वितीय वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स लीट तथा द्वितीय वर्षीय डिप्लोमा फार्मसी कोर्स में खाली बची सीटों को भरने के लिए 29 अगस्त को संस्थान स्तर अंतिम स्पॉट राउंड आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी निदेशक, तकनीकी शिक्षा,  व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विवेक चंदेल ने दी ।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी अंतिम स्पॉट राउंड में भाग लेने के लिए संस्थान स्तर पर व्यक्तिगत रूप से भाग लेना सुनिश्चित करें । अभ्यार्थियों से संस्थान स्तर पर पूर्व निर्धारित नियमों के तहत प्रवेश के लिए उनके एप्लीकेशन फार्म दैनिक आधार पर प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक लिए जाएंगे तथा उसके बाद वरीयता सूची बनाई जाएगी । दोपहर बाद 1.30 बजे से वरीयता सूची के अनुसार खाली सीटों के लिए बहुतकनीकी प्रवेश विवरण पुस्तिका में दिए गए निर्धारित नियमानुसार प्रवेश प्रक्रिया आरंभ की जाएगी । उन्होंने बताया कि जिस अभ्यर्थी को सीट प्राप्त होगी उन्हें उसी समय सभी शुल्क जमा करने होंगे ।  उन्होंने बताया कि प्रथम वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स में 123, द्वितीय वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स लीट 229 तथा द्वितीय वर्षीय डिप्लोमा फार्मेसी कोर्स में 4 सीटें खाली रह गई है । रिक्त सीटों का विवरण तकनीकी शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट तथा संस्थान स्तर पर भी उपलब्ध है ।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा रिक्त सीटों का विवरण सभी कार्य दिवसों में टोल फ्री नम्बर 18001808025 पर सम्पर्क कर भी किया जा सकता है।

News Archives

Latest News