बहुचर्चित डीजल घोटाले में नगर परिषद नाहन के तत्कालीन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

Crime Sirmaur

-अदालत के आदेशों पर दर्ज हुई एफआईआर, पुलिस ने जांच की शुरू

DNN नाहन।

3 फरवरी । करीब दो साल पहले नगर परिषद नाहन में हुए लाखों रूपये के बहुचर्चिज डीजल घोटाले में तत्कालीन दो अधिकारियों सहित मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अदालत के आदेशों के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामला दर्ज होने के बाद अब पुलिस ने डीजल घोटाले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल डीजल घोटाले में सीजेएम नाहन की अदालत ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश पुलिस थाना नाहन के थाना प्रभारी को जारी किए थे, जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 409 व 120बी के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
बता दें कि अदालत में नाहन शहर के समाजसेवक सुधीर रमौल ने डीजल घोटाले में अदालत का दरवाजा खटखटाया था। इसी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ऐसे में अब आरोपियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।


बता दें कि इस मामले में शहरी विकास विभाग ने आउटसोर्स पर तैनात नगर परिषद में तैनात एक कनिष्ठ अभियंता और एक चालक को भी निलंबित किया था। जबकि 4 कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार की गई थी। 2 वर्ष पूर्व नगर परिषद के 3 तत्कालीन अधिकारियों व कर्मचारियों ने ही कंडम वाहनों में डीजल भरने के फर्जी बिल बनाकर 6 लाख रूपए के डीजल घोटाले का पर्दाफाश किया था। इन फर्जी बिलों का खुलासा नगर परिषद के ही तत्कालीन पार्षदों ने किया था, जिसकी शिकायत पूर्व शहरी विकास मंत्री को भी भेजी गई थी। इसके बाद विभाग अपने स्तर पर भी मामले की जांच कर रहा था। मामले में समाजसेवी सुधीर रमौल ने आरटीआई के माध्यम से सारी जानकारी जुटाई और एसपी सिरमौर को इस संबंध में शिकायत दर्ज करने का आग्रह किया, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं हुई। संतोषजनक जवाब न मिलने के बाद सुधीर रमौल ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद गत वीरवार को अदालत ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश जारी किए। अदालत के आदेश मिलने ही पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज किया गया।
उधर थाना सदर नाहन के एसएचओ राजेश पाल ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अदालत के आदेशों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

News Archives

Latest News