बस स्टाफ पर लगाया आरोप यात्रियों के सामान की करवा रहे है चोरी

Crime Mandi

DNN मंडी (प्रकाश चन्द शर्मा)
मंडी के बीएसएल थाना में एक युवती ने निजी वाल्वों बस की डिग्गी में रखे उसके बैग से सामान चोरी होने पर शिकायत की है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि दिल्ली-मनाली रुट पर प्रतिदिन चलने वाली एक निजी वॉल्वो बस स्टाफ द्वारा यात्रियों के सामान पर हाथ साफ़ करवा रहे है। घटना सुबह सवेरे की बताई जा रही है। जब 6 बजे एक युवती अपनी माता संग वॉल्वो बस में पानीपत से सुंदरनगर पहुंची। जब उन्होंने घर जा कर सामान चैक किया तो उसमे से मिठाइयां, नमकीन व जरूरी सामान का बड़ा लिफाफा गायब पाया। जिसकी कीमत तकरीबन पांच हजार बताई जा रही है। इस संबंध में युवती ने बीएसएल थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है। युवती का आरोप है कि सफर के दौरान रात को जब वह बस में अपनी माता संग सवार थी तो बस के परिचालक ने उनकी आपस की बातचीत सुनने के उपरांत अपने एक अन्य सहयोगी को बस के नीचे बनी डिक्की में भेज दिया। जिन्होंने सामान चोरी करने की मंशा से उनके बैग की तलाशी ली और सामान चोरी कर लिया। इस बारे जब बस ड्राइवर दीपक से मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, तो उसने कंडक्टर का नंबर नहीं दिया। उसने कहा कि वह इसका भुगतान शीघ्र ही कर देगा। वही मनाली स्थित वॉल्वो एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी इस मामले से अवगत करवाते हुए कार्रवाई की मांग की है। बहरहाल युवती ने पुलिस उच्च अधिकारियों से शिकायत कर सख्त क़ानूनी कार्रवाई की मांग की है। ताकि दूसरी बार कोई ऐसी घटना को अंजाम न दे सके। बस के मालिक को सूचित कर स्टाफ को थाना में तलब किया जा रहा है।

News Archives

Latest News