बस में युवती के साथ अश्लील हरकतें करने पर हुआ मामला दर्ज

Crime Shimla

Dnewsnetwork

हिमाचल प्रदेश में बस में सवार युवती के साथ एक व्यक्ति द्वारा अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मामला राजधानी के ढली थाना क्षेत्र के तहत पेश हुआ है, जब एक बस खटनोल से शिमला की ओर आ रही थी, तो युवक ने युवती से अश्लील हरकतें कीं। शिकायतकर्त्ता 25 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सांय करीब 6.30 बजे खटनोल-सुन्नी से शिमला आ रही थी। जब बस ढली के पास पहुंची, तो उसी बस में सफर कर रहे एक शख्स ने उसके साथ गलत हरकत की।

युवती के मुताबिक वह आरोपी सुरेंद्र कुमार है। युवती ने बताया कि आरोपी ने बस में उसके शरीर को छुआ और स्वैटर के अंदर हाथ डालने की कोशिश की। इस घटना की जानकारी उसने तत्काल बस कंडक्टर को दी, जिसके बाद मामला गंभीर मानते हुए पुलिस को सूचित किया गया। ढली थाना पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर बीएनएस की धारा 75 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

News Archives

Latest News