DNN कंडाघाट
सोलन जिला के कंडाघाट क्षेत्र में एक हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस हादसे का शिकार होते-होते बच गई। बाशा जा रही बस का चक्का टूटने से बस का स्टेरिंग लॉक हो गया, लेकिन बस चालक की सूझबूझ के कारण हादसा टल गया और बस सड़क के साथ बने पैराफिट से जाकर टकरा कर रुक गई। गनीमत यह रही कि बस में बैठी सवारियों को कुछ नही हुआ। वहीं बस ड्राइवर संजय कुमार ने कहा कि जैसे ही बस डोमेहर से बखेला जा रही थी बस के चके टूट गए और स्टेरिंग लॉक हो गया जिससे बस अनियंत्रित हो गयी लेकिन ब्रेक लगाकर बस को रोक दिया गया, उन्होंने बताया कि बस में कुल 9 सवारियां बैठी थी और सभी सुरक्षित है।