बल्क ड्रग पार्क नए उद्योगों के लिए खुला रास्ता

Baddi + Doon Others

डीएनएन बद्दी
हिमाचल प्रदेश सरकार की पहल पर डिपार्टमेंट ऑफ फर्मास्यूटीकल्स जो की मिन्स्टरी ऑफ केमिकल और फरट्रीलाइजर के अंतर्गत आता है फिक्की और हिमाचल ड्रग मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन के साथ सरोवर पोरटिको परिसर मलपुर में एक दिवसीय सैमीनार को आयोजित किया गया। समारोह को डीओपी के वर्मा, प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के मुख्य सलाहकार श्रीनिवास लंका, एचडीएमए के वरिष्ठ सलाहकार बीआ सिकरी, कार्यकारी अध्यक्ष डा. राजेश गुप्ता, बल्क ड्रग मनुफच्रिंग एसो. के अध्यक्ष वीवी रेड्डी, फर्मेक्सिल के वाईस चेयरमैन दिनेश दुआ, सैंट्रल ड्रग डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर बीके सामन्तरे व बीबीएनडीए मुख्य कार्यकारी केसी चमन ने संबोधित किया। हिमाचल दवा उद्योग निर्माता संघ के प्रदेश कार्यकारी प्रधान डॉ. राजेश गुप्ता ने इसको वर्तमान में हिमाचल में स्थापित 703 फार्मुलेशन यूनिटस के भविष्य व इस बल्क ड्रग पार्क से नई फार्मा उद्योगों के आने का माध्यम बताया। वर्ष 2015 में केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के द्वारा घोषणा की गयी थी । इसी प्रयास में डायरेक्टर इंडस्ट्री थी राजेश शर्मा ने बताया की 663 बीघा जमीन राजस्व विभाग से क्लियेरेंस के लिए नालागढ में चयनित की गयी है। इस प्रांतीय सैमीनार में उपस्थित सदस्यों के विचार पर राज्य सरकार मंथन करेगी एवम ड्रग पार्क के लिए जमीन का दायरा बढ़ाने पर विचार किया जायेगा । उपस्थित तमाम सदस्यों ने भारत सरकार से पूरी पालिसी की घोषणा का अनुरोध किया। इस प्रमुख सैमीनार में बीबीएनडीए के सीईओ केसी चमन, डिप्टी सीईओ राजीव कुमार, उद्योग संयुक्त निदेशक रमेश चंद वर्मा, दवा निर्मार्ता संघ के वरिष्ठ सलाहकार बीआर सिकडी, कार्यकारी अध्यक्ष डा. राजेश गुप्ता, राहुल बंसल, बीबीएनआईए प्रधान शैलेष अग्रवाल, ड्रग विभाग इंस्पेक्टर गरिमा शर्मा, लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विक्रम बिंदल, बददी चैप्टर के महासचिव आलोक सिंह, महेश कुमार, गत्ता उद्योग संघ के महामंत्री अशोक राणा, फार्मा विंग के प्रदेश चेयरमैन सतीश सिंगला अतुल गोहरावत, विवेक सिंह, श्रीचंद्रा, सुरजीत अरोड़ा, मनोज जैन, परमजीत अरोडा सहित लगभग 100 सदस्य मौजुद थे।

News Archives

Latest News