DNN सोलन
बरसात के मौसम में लगने वाले विभिन्न प्रजातियों के फलदार पौधे विक्रय के लिए के उद्यान विभाग के विकास खण्ड कार्यालय नालागढ़ में उपलब्ध है। यह जानकारी उद्यान विकास अधिकारी विशाल कुमार ने दी। विशाल कुमार ने कहा कि 24 जुलाई से बरसात के मौसम में लगने वाले फलदार विभिन्न प्रजातियों के पौधे जैसे आम, किन्नू, अमरूद, नीबूं, आंवला, लिची आदि के पौधे बिक्री के लिए उद्यान विभाग के खण्ड कार्यालय नालागढ़ में उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि यह पौधे उद्यान प्रसार केन्द्र मानपुरा, जोबों, रामशहर तथा दिग्गल में भी विक्रय के लिए उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि आम तथा लिची का पौधा 65 रुपये प्रति की दर से, किन्नू, अमरूद तथा आंवले के पौधा 55 रुपये प्रति, कागजी नीम्बू 30 रुपये प्रति पौधा, कुम्भकाठ नीम्बू 50 रुपये प्रति पौधा तथा कटहल 35 रुपये प्रति पौधा बिक्री के लिए उपलब्ध है।
उद्यान प्रसार अधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि इच्छुक किसान व बागवान फलदार पौधे लेने के लिए उद्यान विभाग के नालागढ़ स्थित कार्यालय में मोबाईल नम्बर 98169-34915 पर भी सम्पर्क कर सकते है।