बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ बन रहा है नशे का गढ़ युवक से बरामद किया 2 किलो 900 ग्राम गांजा

Baddi Himachal News Others
DNN बद्दी(अदित्या चड्ढा)
21 सितंबर। बरोटीवाला नालागढ़ नशे का गढ़ बनता जा रहा है आए दिन नशे  के सौदागर  पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं ताजा मामला मानपुरा थाना से अंतर्गत  सामने आया है जहां पर मानपुरा पुलिस ने एक प्रवासी युवक के कमरे से गांजा बरामद किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
बिहार राज्य के जिला बेगुसराई के सीताराम पुर गांव का रहने वाला संजय (21) मानपुरा क्षेत्र में गांजा सप्लाई करने का कारोबार कर रहा था। संजय ने मानपुरा में ही कमरा किराये पर लिया हुआ था। मानपुरा थाना के एसएचओ रमेश ठाकुर को जैसे ही इसकी भनक लगी तो उन्होंने इसके कमरे पर दबिश दी तो कमरे से एक थैले में 2 किलो 9 सौ ग्राम चरस मिली। जिसकी बाजार में 60 हजार के करीब  कीमत बताई जा रही है। जिस पर पुलिस ने गांजे को कब्जे में लेने के बाद युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है युवक से पूछताछ की जा रही है ।

News Archives

Latest News