बद्दी का योजनाबद्ध विकास प्राथमिकता – राम कुमार चौधरी

Baddi + Doon Others Solan

DNN बद्दी
दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण बद्दी शहर के सौंदर्यकरण व विकास के लिए योजनाबद्ध कार्य किया जा रहा है और यह सुनिश्चित बनाया जाएगा कि यह शहर स्थानीय निवासियों के साथ बड़ी संख्या में यहां कार्यरत श्रमिकों को भी बेहतर सुविधाएं प्रदान करने में सक्षम हो। राम कुमार चौधरी आज बद्दी में साई मार्ग के सुदृढ़ीकरण व अन्य विकास कार्यों के सम्बन्ध में अयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
राम कुमार चौधरी ने कहा कि बद्दी क्षेत्र के सौंदर्यकरण करने के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि बद्दी में यातायात व्यवस्था, सीवरेज व्यवस्था व अन्य समस्याओं के निपटारे के लिए बजट का प्रावधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग के अनुसार बद्दी क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से कार्य किए जा रहे है।
विधायक ने विभिन्न विभागों से साईं मार्ग बद्दी के मुरम्मत कार्यों से संबंधित कार्य योजना की जानकारी प्राप्त की तथा उचित निर्देश दिए। उन्होंने साईं मार्ग पर विशेष रूप से वर्षा जल की निकासी के लिए आवश्यक स्थानों पर उचित गुणवत्ता वाले चैंबर लगवाने तथा सड़क विस्तारीकरण के लिए विद्युत खम्बों को सड़क के किनारों पर लगवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सम्पर्क मार्ग के निर्माण पर भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के साई मार्ग तथा सब्जी मंडी के किनारे अवैध रूप से रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों से उचित स्थान पर अपना कार्य करने का आग्रह किया।
राम कुमार चौधरी ने कहा कि सम्बन्धित विभागों को बद्दी स्थित पंजाब नेशनल बैंक से वर्धमान चौक तक उचित स्थानों पर डिवाइडर लगाने के निर्देश भी दिए ताकि वाहनों की आवाजाही सुगम बन सके।
उन्होंने कहा कि बद्दी क्षेत्र में सीवेरज व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए योजना बनाई गई है जिसपर लगभग 36 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।
विधायक ने तदोपरांत सम्बन्धित अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर साईं मार्ग बद्दी का निरीक्षण किया तथा उचित दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़कों के रखरखाव के लिए संबंधित विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर समय-समय पर मुरम्मत कार्य करते रहें ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नगर निगम बद्दी की आयुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर ने लोगों से आग्रह किया बद्दी शहर को सुदंर बनाए रखने के लिए कूड़ा निर्धारित स्थलों पर ही रखें ताकि कूड़े का सही निष्पादन किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लोगों का सहयोग अपेक्षित है।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी बद्दी विवेक महाजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा, पार्षदगण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

News Archives

Latest News