DNN बद्दी
बद्दी के दीप रेस्टोरेंट के समीप बुधवार देर सांय पूर्व विधायक के भतीजे व उनके तीन साथियों पर जानलेवा हमला किया। हमलावर तीन गाडिय़ों में सवार हो कर आए और हाकी, डंडे, रोड़ से पहले दो गाडिय़ां तोड़ी उसके बाद इन चारों लोगों की जम कर धुनाई की। घायल हालत में उन्हें बद्दी स्थित सीएचसी पहुंचाया गया। शिकायत कर्ताओं को यह भी आरोप है कि हमलावरों ने हवा में फायर भी किए। उधर, बद्दी पुलिस ने चारों लोगों को मेडिकल कराने के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार के बड़े भाई का बेटा सोहन सिंह अपने तीन साथी सूरज, बहादुर सिंह, व शशी बद्दी के रोटरी चौक के समीप दीप रेस्टोरेंट की पार्किंग में अपने वोलवो गाभी सीएच 82- 246 में बैठे थे। इस बीच गाडिय़ों में दो दर्जन से अधिक लोग सवार हो कर आए। इन युवाओं ने पहले आइ 20 गाड़ी के शीशे तोड़े उसके बाद वोल्वो गाड़ी के शीशे तोड़े। इस गाड़ी में विधायक के बड़े भाई का बेटा सोहन व उसके साथी सूरज, बहादुर व शशी बैठे थे। इन लोगों ने डंडो, हाकी व बेस बोल के डंडे से इनकी धुनाई की। किसी तरह भाग कर इन्होंने अपनी जान बचाई। इन लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी थी।
डीएसपी खजाना राम ने मामले की पुष्टि करते हुए बद्दी पुलिस ने सूरज के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चारों को मेडिकल करा दिया है। जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। घायलों को पहले बद्दी सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उन्होंने पीजीआई रैफर कर किया गया। चिकित्सकों के अनुसार चारों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।