डीएनएन नालागढ़
जिला के नालागढ़ के दत्तोवाल में पुलिस ने दवा की दुकान से नशीली दवाएं बरामद की है। मामले में महिला सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दवाई की दुकान पर छापा मारा। जिस पर पुलिस ने वहां से प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की। जिस पर पुलिस ने सुभाष चंद्र व मनीषा को गिरफ्तार किया है। एस.पी. बददी गौरव सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में दो 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें से एक महिला भी है। मौके से करीब 10000 नशीले कैप्सूल बरामद किए है।