बददी में खाटू श्याम बाबा के मंदिर का भूमि पूजन

Baddi + Doon Others Solan

शहर के मदन गोपाल ने स्वेच्छा से मंदिर के लिए 1 बीघा भूमि की दान
DNN बददी, 6 नवंबर।
औद्योगिक क्षेत्र बददी स्थित चक्कां रोड पर श्री खाटू श्याम समिति द्वारा बाबा का भव्य मंदिर बनाया जाएगा जिस का भूमि पूजन बुधवार को समिति के सदस्यों द्वारा करवाया गया। खाटू श्याम मंदिर निर्माण के लिए बददी वार्ड दो के स्थाई निवासी मदन गोपाल द्वारा मंदिर बनाने के लिए अपनी इच्छा से मंदिर निर्माण के लिए एक बीघा के करीब खाटू श्याम समिति को भूमि दान स्वरूप दी। आयोजन समिति के अध्यक्ष संजीव कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि खाटू श्याम महाराज का मंदिर निर्माण सभी इलाका वासियों के सहयोग से जल्द से जल्द किया जाएगा। इस मौके पर मदन गोपाल, शिव कुमार के परिवार सहित खाटू श्याम समिति बददी इकाई के सदस्य सुरेश मित्तल, सुभाष, दीपक गर्ग, सौरभ जैन, आदिश जैन, दीपक, पवन, राज कुमार , सतीश जैन, कश्मीरी बंसल, मनीष जैन व काला इत्यादि उपस्थित रहे।

News Archives

Latest News