DNN बददी
बददी पुलिस ने चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी किए गया कुछ सामान बरामद कर लिया है।एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना बद्दी में शिकायतकर्ता रोहित निवासी नजदीक वर्धमान चौक बद्दी से शिकायत प्राप्त हुई थी कि इसके किराए के मकान का लॉक तोड़ कर किसी अनजान व्यक्ति ने कान के छुमके, 3 सोने की अंगठी, 1 मंगलसूत्र, 3 चांदी की पायल और 12,080 रुपए की नकदी चोरी कर ली है । जिस पर बद्दी पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी प्रदीप कुमार निवासी कांगड़ा और संदीप कुमार निवासी कांगड़ा को गिरफ्तार लिया गया है और कान के छुमके, 1 मंगलसूत्र और 2 चांदी की पायल बरामद कर ली गई है । आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जांच जारी है।