बददी उपप्रधान गोली कांड में आरोपी गिरफ्तार

Baddi + Doon Crime

Dnewsnetwork

बरोटीवाला में हुए गोली कांड के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे 4 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एसपी विनोद कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बरोटीवाला थाना क्षेत्र के तहत दिन दिहाड़े गांव साईं में पूर्व उपप्रधान सोहन सिंह को उनके पड़ोसी सुरेश कुमार उर्फ आूकू निवासी गांव खाली द्वारा गोली मारी गई थी। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। वहीं पुलिस द्वारा गठित विशेष पुलिस टीम ने आरोपी सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से अदालत द्वारा आरोपी का चार दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना से संबंधित समस्त तथ्यों एवं कारणों का पूर्ण रूप से खुलासा किया जा सके। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

News Archives

Latest News