DNN शिमला
04 नवंबर। प्रदेश की जयराम सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार के बाद अब पेट्रोल व डीजल पर वैट को घटाया है। लिहाजा अब हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 12 रुपए और डीजल 17 रुपए सस्ता हो गया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट और कम करने का निर्णय लिया है। लिहाजा अब प्रदेश में पेट्रोल 12 रुपए और डीजल 17 रुपए प्रतिलीटर सस्ता होगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि निश्चित रूप से सरकार के इस फैसले से प्रदेश की जनता को राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीते रोज केंद्र सरकार द्वारा भी पेट्रोल और डीजल पर वेट घटाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया है।