DNN कुल्लू
13 मार्च। शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों को घर द्वार पर बेहतर तथा गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है तथा इस दिशा में स्कूल भवनों के निर्माण पर करोड़ों रूपए व्यय किया जा रहा है। वह आज मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नग्गर में शिक्षा खंड नग्गर द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत आयोजित किए गए सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में जहां अध्यापक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है वहीं अभिभावकों का भी परम कर्तव्य बनता है कि वह अपने बच्चों की हर प्रकार की गतिविधि पर नजर रखें तथा जीवन में बुलंदियों को हासिल करने के लिए उन्हें प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें। बच्चों का सर्वांगीण विकास हो, इसके लिए सभी स्कूल प्रबंधन समितियांे को अपने-अपने गांव में स्थित स्कूलों में बेहतर तालमेल के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने सरकारी स्कूलों में कम हो रही बच्चों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों की अपेक्षा बच्चे प्राईवेट स्कूलों में मंहगी शिक्षा ग्रहण क्यों कर रहे हैं, इस पर गंभीर विचार करने की आवश्यकता है। सरकारी स्कूलों में सुयोग्यताप्राप्त अध्यापक होते हैं जो बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ाने में सक्षम होते हैं। कोरोना काल में भी अध्यापकों ने बच्चों को हर घर पाठशाला के माध्यम से ऑनलाईन शिक्षा प्रदान की तथा ऐसे क्षेत्र जहां इंटरनेट की सुविधा तथा बच्चों के पास पास समार्ट फोन नहीं थे वहां पहुंचकर अध्यापकों ने बच्चों को नोटस प्रदान कर उनकी पढ़ाई को जारी रखा।नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति से बच्चों को संस्कारयुक्त तथा मूल्य आधारित शिक्षा की सुविधा मिलेगी। प्रारम्भ में मातृ भाषा तथा खेल-खेल में बच्चों को सिखायाा जाएगा। इससे बच्चे बेहतर ढंग से सीख पाएंगे तथा किताबों का बोझ भी कम होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 4 हजार 787 स्कूलों में प्री-प्राईमरी कक्षाएं शुरू की जा रही है तथा आने वाले समय में इसे शत प्रतिशत स्कूलों में शुरू किया जाएगा। बच्चों के कौशल विकास के लिए छठी कक्षा से व्यावसायिक शिक्षा प्रदान की जाएगी तथा नौबीं के बाद उन्हें व्यावहारिक रूप में अपनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारतवर्ष में 4 प्रतिशत लोग ही कौशल के चलते अपने हाथों से काम करते हैं तथा नई शिक्षा नीति के लागू होने से 2035 तक हमारे देश में ऐसे लोगों की संख्या 50 प्रतिशत पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को उच्च स्तर की व्यावसायिक शिक्षा घर द्वार पर उपलब्ध हो, इसके लिए नग्गर में होटल मैनेजमैंट संस्थान खोला जाएगा। इसके लिए भूमि स्थानांतरण को लेकर प्रक्रिया जारी है। मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वर्ष 2008 के बाद भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में 90 प्रतिशत उच्च पाठशालाओं को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के रूप में स्तरोन्नत किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों को साईंस की पढ़ाई के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नग्गर में साईंस ब्लाक का निर्माण किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कोरोना काल के दौरान हर घर पाठशाला में बेहतरीन ऑनलाईन अध्यापन कार्य के लिए नग्गर विकास खंड की विभिन्न पाठशालाओं के 16 अध्यापकों को स्मृति चिन्ह तथा प्रशंस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसी प्रकार उन्होंने डिजीटल साथी बच्चों का सहारा फोन हमारा योजना के तहत चायल्ड विद स्पैशल नीड (सीडब्ल्यूएसएन) दिव्यांग बच्चों राहुल मानवी, आयूषी तथा मीनाक्षी को निःशुल्क स्मार्ट फोन तथा कान की मशीन प्रदान की।स्कूलों में शिक्षा तथा अन्य विकास कार्यों को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्राईमरी वर्ग में एसएमसी जीसीपीएस गोशाल-2, पलचान तथा जीपीएस ढुंगरी ने क्रमशः पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार मिडल स्कूल वर्ग में एसएमसी नशोगी ने पहला तथा उच्च पाठशाला वर्ग में एसएमसी बड़ाग्रां बिहाल ने पहला, एसएमसी अरछंडी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वर्ग में एसएमसी पनग्रां ने पहला, नथान ने दूसरा तथा एसएमसी गोशाल ने तीसरा स्थान प्रापत किया। मुख्यातिथि ने इन सभी स्कूल प्रबंधन समितियों को पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए क्रमशः 10 हजार, 7 हजार तथा 5 हजार रूपए के चैक प्रदान कर सम्मानित किया। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, बीडीसी अध्यक्ष कुंदन सिंह ठाकुर, डाईट से जिला समन्वयक अजीत बोध, वरिष्ठ प्रवक्ता धर्म चंद, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान प्रदीप ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का आगाज मुख्यातिथि द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती बंदना से किया गया। इस अवसर पर मनाली भाजपा मंडलाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, मंडल महामंत्री ठाकुर दास, देवेन्द्र ठाकुर, जिला परिषद सदस्य मीना ठाकुर, नग्गर विकास खंड समिति उपाध्यक्ष अनीता ठाकुर, स्थानीय स्कूल के उप प्रधानाचार्य बल राम शर्मा, स्थानीय एसएमसी के प्रधान पदम सिंह, मुख्य सलाहकार मेहर सिंह, शिक्षा उपनिदेशक (उच्चतर) शांति लाल शर्मा, शिक्षा उपनिदेश (प्रारम्भिक) सुरजीत सिंह रॉव, मान चंद, धनेश ठाकुर, दौलत राम, जीपी कटराईं की प्रधान गीता ठाकुर, जीपी सोयल के प्रधान अमर चंद, बूथ अध्यक्ष चंद्रसेन के अतिरिकत बीआरसीसी रमेश, सिंकदर ठाकुर, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधिगण, एसएमसी के प्रधान, सदस्यगण, स्थानीय स्कूल के प्रवक्तागण, बच्चे व उनके अभिभावकगण तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
-0-