फ्लैट से चल रहा था धंधा पहुंच गई सोलन पुलिस गिरफ्तार

Crime Solan

Dnewsnetwork

सोलन, 15 नवंबर : सोलन पुलिस की विशेष टीम ने एक व्यक्ति को प्रतिबंधित दवाओं के साथ पकड़ा है। उसके खिलाफ मामला दर्ज करके पुलिस ने उसके आगामी कार्रवाई के लिए ड्रग निरीक्षक के हवाले कर दिया है। एस.पी. गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मुरारी शाह नाम का एक व्यक्ति जो आंजी रबोन में अपने फ्लैट में रहता है। यह व्यक्ति अपने फ्लैट में मादक पदार्थ व नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है । इस सूचना पर उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त फ्लैट में दबिश देकर 240 टेबलेट्स नशीली दवाएं व 8300 रुपए की नकदी सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पकड़ी गई नशीली दवाइयां ड्रग एंड कास्मेटिक्स एक्ट के तहत प्रतिबंधित है। जिसके चलते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 18 ड्रग एंड कास्मेटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है। आरोपी को बरामद की गई नशीली दवाओं सहित ड्रग निरीक्षक के हवाले किया गया है।

News Archives

Latest News