DNN शिमला
हिमाचल प्रदेश में मौसम अभी लोगों को और सताने वाला है। हालांकि कुछ दिनों से मौसम साफ चल रहा है लेकिन आने वाले सप्ताह में मौसम एक बार फिर से करवट बदलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 22-23 फरवरी को मध्यम ऊंचाई वाले जिलों मंडी,कांगड़ा, शिमला में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है जबकि 26 से 28 फरवरी तक प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी बर्फबारी की भी संभावना है। प्रदेश में अभी तक सर्दी के मौसम में 58 फीसदी कम बारिश और बर्फबारी हुई है। मौसम केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि अगले सप्ताह प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में मध्यम एयर ऊँचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और अच्छी बर्फबारी होगी। पश्चिमी विक्षोभ का असर 26 से 28 फरवरी के बीच मे जिससे ठंड लोगों को एक बार फिर से सताने वाली है ।