फल सब्जी के मनमाने दाम वसूलने पर 287 किलो फल सब्जियां की जब्त

Others Solan

DNN सोलन

29 मई : उपभोक्ताओं से मनमाने दाम वसूलने पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने शनिवार को भी शहर में फल सब्जी विक्रेताओं पर छापामारी की गई व मनमाने दाम वसूलने वालों की फल सब्जियां जब्त की। विभाग के अधिकारियों ने इस दौरान 287 किलो फल व सब्जियां जब्त की व आगे से सब्जियों के बिल अपने पास रखने व रेटलिस्ट लगाने के लिए भी निर्देश दिए।
शनिवार को जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति विभाग नरेंद्र धीमान ने अपनी टीम के साथ शहर में फल सब्जी वालों का औचक निरीक्षण किया। विभाग को पिछले काफी समय से शिकायतें मिल रही थी कि फल व सब्जी विक्रेता उपभोक्ताओं से मनमाने दाम वसूल रहे हैं और इन सब्जी वालों ने कोई रेट लिस्ट भी नहीं लगाई है। इस पर विभाग की टीम शहर में निरीक्षण के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होंने पाया कि सब्जी विक्रेताओं ने रेट लिस्ट नहीं लगाई है और सब्जियों की खरीद के बिल भी उनके पास नहीं थे। ऐसे 8 सब्जी विके्रताओं की 287 किलो सब्जियां हिमाचल प्रदेश वस्तु मुल्यांकन एवं प्रदर्शन आदेश 1977 व हिमाचल प्रदेश जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी उन्मूलन आदेश 1977 के तहत जब्त की गई।
जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति विभाग नरेंद्र धीमान ने बताया कि फल सब्जी विक्रेताओं को रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य है। सब्जी खरीद के बिल भी उन्हें अपने पास रखना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सब्जी व फलों पर विक्रेता 25 फीसदी मुनाफे के अलावा अन्य खर्च ले सकता है इससे अधिक वसूली करना आदेशों की अवहेलना माना जाएगा। आदेशों की अवहेलना करने वालों को ब शा नहीं जाएगा और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

News Archives

Latest News