फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में 66ः20 प्रतिशत मतदान

Himachal News Kangra Others

DNN धर्मशाला

30 अक्तूबर। जिला कांगड़ा के फतेहपुर विधानसभा उपचुनाव में 66ः20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, डॉ. निपुण जिंदल ने देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 87222 कुल मतदाता पंजीकृत हैं जिसमें 56726 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 111 मतदान केंद्रों के अलावा, कोविड महामारी के दृष्टिगत मतदाताओं की सुविधा के लिये 30 सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सबसे अधिक मतदान राजकीय प्राथमिक पाठशाला पटी पोलिंग स्टेशन में 82 ्रमतदान हुआ है जबकि सबसे कम मतदान राजकीय प्राथमिक पाठशाला रियाल मतदान केंद्र पर 54 प्रतिशत दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि मतों की मतगणना 02 नवम्बर, 2021 को देहरी कॉलेज, फतेहपुर में की जाएगी, जिसके लिए सभी प्रबन्ध पूर्ण कर लिए गए हैं।

News Archives

Latest News