DNN राजगढ 27 फरवरी :
प्रसिद्ध प्राचीन शिवमंदिर संवागाव में 1 मार्च से 10 मार्च तक संगीत मयी राम रचित मानस कथा का आयोजन किया जाएगा। इस भक्ति ज्ञान यज्ञ का आयोजन जन कल्याण विश्व शांति एवं वेश्विक आपादाऔ से राष्ट्र की रक्षा व क्षेत्र की सुख स्मृद्वि हेतू किया जा रहा है । शिव मंदिर समिति संवागाव द्वारा क्षेत्र की जनता के सहयोग से आयोजित किए जाने वाले इस भक्ति ज्ञान यज्ञ का शुभारभ ग्रंथ स्वागत एवं क्लश यात्रा के साथ होगा । दस दिवसीय दिवसीय इस भक्ति ज्ञान यज्ञ प्रतिदिन ग्रंथ का मूलपाठ , दैनिक पूजन ,भजन कीर्तन ,कथा प्रवचन ,संध्या आरती व भंडारे का आयोजन होगा । इस भक्ति यज्ञ मे मर्यादा पुरूषोत्तम राम कथा का व्याख्यान पंडित कृष्ण कान्त शाण्डिल्य द्वारा किया जाएगा । इस भक्ति ज्ञान यज्ञ का समापन 10 मार्च को विशाल यज्ञ पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ होगा।