प्राचीन शिव मंदिर झाड़माजरी में श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा

Baddi Baddi + Doon Himachal News
DNN बद्दी 
13 फरवरी प्राचीन शिव व शनि नवग्रह मंदिर झाड़माजरी में श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली। शिव मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा हनुमान मंदिर से होते हुए वापिस शिव मंदिर पहुंची। कलश यात्रा में क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया और नंगे पांव कलश उठाकर प्रभातफेरी ली।
जानकारी देते हुए जूना अखाड़ा हरीद्वार के थानापति महंत जीवन गिरी व हनुमान मंदिर संरक्षक हरबंस ठाकुर ने बताया के सोमवार से प्राचीन शिव मंदिर झाड़माजरी में श्रीमद भागवत कथा का गुणगान किया जाएगा। इस दौरान कथावाचक केशव कृष्ण गौतम भक्तजनों को कथा का रसपान करवाएंगे। श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाओं व श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया। 19 फरवरी को कथा के समापन अवसर पर यज्ञ व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर जूना अखाड़ा हरिद्वार के थानापति जीवन गिरी जी महाराज, कथा वाचक केशव कृष्ण गौतम, हनुमान मंदिर के संरक्षक हरबंस ठाकुर, इंटक के प्रदेश प्रवक्ता ओम शर्मा, प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय चंदेल, बीबीएन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रधान लबली ठाकुर, कोषाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह गब्बर, कुलदीप धीमान, सोमनाथ, निर्मल ठाकुर, राकेश पिंटू, देवराज, परीक्षित, शक्ति, राकेश, शैली, अवतार, बुध राम, रघुवीर, पुष्पा देवी, रमा देवी, तारा देवी, ठाकुरी देवी, किरण, कांता देवी, कांता, सोनू, प्रियंका, कविता, सत्या, पूजा, मधु, सलोचना, शिखा, किरण, रमा, संतोष, आरती, चंचला, कश्मीरी, ज्योति, जोगिन्द्रों देवी, नीलम, सिमी, अंजली, बबीता, भावना, बबली, अंजू, आरती, वर्षा, मीरा, सरला, शकुंतला समेत श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

News Archives

Latest News