DNN सोलन (Solan)
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने में महाविद्यालय स्तर की शिक्षा महत्वपूर्ण है। डॉ. शांडिल आज कण्डाघाट स्थित राजकीय महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों के सर्वागींण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यह प्रयास किया जा रहा है कि युवा रोज़गार प्रदाता बनें। इसके लिए कृतम मेधा सहित ऐसे पाठ्यक्रम आरम्भ किए जा रहे है जो छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए तैयार कर सकें। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में रोज़गार एवं स्वरोज़गार की असीमित सम्भावनाओं के दृष्टिगत प्रदेश सरकार अनेक नवीन योजनाएं धरातल पर उतारने के लिए कार्य कर रही है। युवाओं को इनके लाभ शीघ्र मिलने आरम्भ होंगे।
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय स्तर पर प्राप्त उच्च शिक्षा ही विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखती है। उन्होंने कहा कि अध्यापक विद्यार्थियों का भविष्य बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं और छात्रों को संस्कारवान बनाने में भी अध्यापक महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वह अपनी ऊर्जा व समय का उपयोग बेहतर भविष्य निर्माण के लिए करें।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि छात्रों से आग्रह किया कि अपने समय का सदुपयोग सुनिश्चित बनाने के लिए अच्छी पुस्तकें पढ़े और पर्यावरण संरक्षण के लिए क्रियाशील रहें।
उन्होंने कहा कि नशा आज व्यापक समस्या बनकर उभरा है। नशे से बचाव के लिए सभी स्तरांे पर सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि नशे से दूर रहे और यह प्रयास करें कि हिमाचल को नशा मुक्त बनाने में उनका सहयोग प्रदेश सरकार को मिलता रहे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने नशे के खिलाफ अभियान आरम्भ किया है और इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को इस कुरीति से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए।
उन्होंने महाविद्यालय में शीघ्र ही विज्ञान प्रयोगशाला स्थापित करने और रिक्त पद भरने का आश्वासन दिया।
उन्होंने इस अवसर पर महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया।
स्वास्थ्य मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।
डॉ. शांडिल द्वारा इस अवसर पर महाविद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
उन्होंने कार्यक्रम के उपरांत स्थानीय निवासियों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को इनके समाधान के निर्देश दिए।
इससे पूर्व राजकीय महाविद्यालय कण्डाघाट के प्रधानाचार्य डॉ. मदन लाल मनकोटिया ने स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया और महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।