प्रदेश के प्रवेशद्वार पर चिट्टे सहित 3 गिरफ्तार

Crime Himachal News Kasauli Solan

DNN परवाणू
हिमाचल में भी बड़े स्तर पर हैरोइन (चिट्टे) के नशे का प्रचलन बढऩे लगा है। यह बात हिमाचल में पुलिस द्वारा पकड़े जा रहे ऐसे मामलों के बाद साबित हो रही है। इसी कड़ी में सोमवार को हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू में पुलिस ने दो मामले चिट्टे के पकड़े है। आरोपियों से 1230 मिलीग्राम हैरोइन बरामद की गई है। डीएसपी परवाणू रमेश चंद शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने कसौली रोड़ में एक स्कूटी को रोका और स्कूटी पर सवार 2 लोगों से 930 मिलीग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने मामले में सुनील निवासी कालका व नरेंद्र निवासी परवाणू के खिलाफ मामला दर्ज करके इन्हें गिरफ्तार किया है। एक अन्य मामले में पुलिस ने अमित अग्रवाल निवासी कालका से भी 350 मिलीग्राम चिट्टा बरामद किया। यह व्यक्ति भी स्कूटर पर सवार होकर आ रहा था और नाके के दौरान पुलिस ने इससे यह चिट्टा बरामद किया।

 

News Archives

Latest News