DNN कुल्लू
31 अक्तूबर। जिला निवार्चन अधिकारी (उपायुक्त) आशुतोष गर्ग ने बताया कि 2-मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत उप चुनाव में हुए मतदान के बाद जिला कुल्लू के सभी चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू के अंतर्गत आने वाले सभी चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 22-मनाली, 23- कुल्लू, 24- बंजार तथा 25- आनी (आरक्षित ) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गणना राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में 2 नवम्बर, 2021 को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी जिसके लिए पर्याप्त मतगणना स्टाफ की तैनाती की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 6-6 मतगणना टेबल लगाए गए हैं जहां पर एक मतगणना माइक्रो अब्जर्वर, एक मतगणना सुपरवाईजर तथा एक मतगणना सहायक की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त मतों की गिनती के लिए प्रत्येक मतगणना हॉल में निर्वाचन अधिकारी के लिए एक-एक अतिरिक्त टेबल लगाया गया है। उन्होंने बताया कि 22-मनाली विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में कला खंड के द्वितीय मंजिल कमरा नम्बर 202, में की जाएगी । इसी प्रकार 23- कुल्लू के मतों की गणना कॉलेज के वहुद्देश्यीय हॉल, कला खंड, तीसरी मंजिल, 24- बंजार क्षेत्र के मतों की गणना धरातल मंजिल, कला खंड के कमरा नम्बर 004 जबकि 25-आनी (आरक्षित ) विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती राजकीय महाविद्यालय कुल्लू की प्रथम मंजिल स्थित कला खंड के कमरा नम्बर-103 में की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि मतों की गणना कड़ी सुरक्षा के बीच करने के व्याप्क प्रबंध किए गए हैं और बिना प्रवेश पत्र के कोई भी व्यक्ति कॉलेज परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा।