प्रतियोगी परीक्षाओं में मददगाार होगी मेधा प्रोत्साहन योजना: सरवीन चौधरी

Kangra Politics
DNN धर्मशाला
शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि सरकार प्रदेश के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद कर रही है। यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि उचित मार्गदर्शन के अभाव में अथवा आर्थिक तंगी के कारण किसी भी विद्यार्थी की तैयारी प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को जेईई मेन, एनईईटी इत्यादि परीक्षाओं तथा अन्य उच्च स्तरीय शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश हेतू कोचिंग की आवश्यकता होती है। इसके अलावा महाविद्यालय से निकले हुए छात्रों को रोजगारपरक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जरूरत होती है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रदेश सरकार ने मेधा प्रोत्साहन योजना शुरू की है। इसके तहत बच्चों को राज्य में अथवा राज्य से बाहर कोचिंग के लिए सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। सरकार ने इसके लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। वे आज शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दुरगेला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के उपरांत बोल रही थीं।
   शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी नेे उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बच्चों के लिए मुख्यमंत्री आदर्श विद्या केन्द्र, अखंड शिक्षा ज्योति, मेरे स्कूल से निकले मोती, पुस्तक दान दिवस, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, मुख्यमंत्री युवा आजीविका योजना इत्यादि नवीन योजनाएं आरंभ की गई हैं।
  सरवीन चौधरी ने बताया कि विद्यार्थी काल में अनुशासन, परिश्रम की आदत बनानी चाहिये ताकि इसका लम्बे समय तक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तथा उसी के आधार पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्ञान बढ़ाने के लिए पुस्तकों का अध्ययन जरूरी है इसके साथ ही महान लोगों की जीवनी के बारे में भी जानना जरूरी है इससे हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
सरवीन चौधरी ने बताया कि शाहपुर-रेहलू-दुरगेला-चम्बी सड़क के सुधारीकरण की डीपीआर नाबार्ड के अंतर्गत स्वीकृति हेतू भेजी गई है और इस पर पांच करोड़ 80 लाख रुपये व्यय होंगे। उन्होंने कहा कि इसमें अप्पर दुरगेला और सूड़ी को जोड़ने के आदेश भी लोक निर्माण विभाग को दिये गये है। उन्होंने बताया कि दुरगेला पंचायत घर के पास 2 करोड़ 47 लाख व्यय करके एक टयूबवैल लगाया जा रहा है जबकि बसनूर में पहले ही लगाया जा चुका है। इन दोनों की सप्लाई को एकत्रित करके भंडारण टैंक में स्टोर करके  इसकी सप्लाई को दुरगेला-ठंबा व बसनूर को दी जायेगी जिससे यहां के लोगों की पेयजल की समस्या समाप्त हो जायगी। उन्होंने कहा कि 6 लाख रुपये व्यय करके बसनूर में 63 केवीए का सब स्टेशन लगाया जा रहा है का कार्य प्रगति पर है। गोजू सेंटर स्कूल के रास्ते के निर्माण के लिये 10 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त विभिन्न सड़कों की मरम्मत पर 60 लाख रुपये व्यय होंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सात किलोमीटर सड़कों की टायरिंग अभी हाल ही में की गई है।
शहरी विकास मंत्री ने 87 लाख रुपये से बनने वाले स्कूल के अतिरिक्त भवन की आधारशिला भी रखी। इसके पूर्व दुरगेला पहुंचने पर एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कमल शर्मा, प्रधान कुशल कुमार, अशोक विशिष्ठ तथा महिला मंडल की प्रधान की अगुवाई में शहरी विकास मंत्री का गर्मजोशाी के साथ स्वागत किया गया।
घोषनाएं
सरवीन चौधरी ने गांव के लिए 15 सोलर लाईट, स्कूल में मंच के लिए 1.50 लाख, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए पांच हजार व आठवीं की नितिका को दो हजार रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य जितेन्द्र राणा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत करवाया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।  इस दौरान शहरी विकास मंत्री ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया।

News Archives

Latest News